KKR Vs LSG, IPL 2024: फिल साल्ट ने केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिलाई, 8 विकेट से घर में लखनऊ को हराया

Prakash Maurya
By -
0

KKR VS LSG IPL 2024: यह कोलकाता की आईपीएल 2024 में पांच मैचों में चौथी जीत है. टीम के अब आठ अंक हैं और वह अभी भी दूसरे स्थान पर है। वहीं लखनऊ ने भी अब तक छह मैच खेले जिसमें से तीन मैच जीते और तीन में हार मिली ||

KKR vs. LSG, 28th Match,IPL 2024: रविवार, 14 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का डबल हेडर मुकाबला जीता. फिल सॉल्ट ने शानदार पारी खेली। इस सीजन के 28वें मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को 161/7 रनों पर रोक दिया और फिर कोलकाता नाइट राइडर ने अपने दो विकेट खोकर ही 162 का टारगेट को आसानी से पर कर लिया और लखनऊ को हराकर मैच को जीत लिया || IPL इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को पहली बार मार दी है इससे पहले दोनों टीम ने लगभग तीन मैच खेले थे और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने तीनों मैच जीते थे आर कर को मिली थी लेकिन आईपीएल 2024 में लखनऊ से कोलकाता पहली बार मैच जीता है अब तक कोलकाता ने अलग-अलग टीमों के साथ पांच मैच खेले जिसमें कर जीते और एक में हर का सामना करना पड़ा ||

पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर के सामने 162 रनों का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर ने 42 रनों तक अपने दो विकेट खो दिए थे जिसमें सुनील नारायण का विकेट गिरा सुनील नारायण ने 6 रन बनाए थे दूसरा विकेट अंगकृष्णा रघुवंशी का गिरा है जिसमें अंगकृष रघुवंशी ने 7 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और फिल साल्ट ने तीसरे विकेट के लिए 76 गेंद पर 120 रनों साझेदारी करके टीम को आसानी से मैच जीता दिया जिसमें फिल साल्ट ने 89 रन और कप्तान सुरेश अय्यर ने 38 रन बनाए फिर फिल सॉल्ट ने 47 गेंदों पर 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 89 रन बनाए थे वहीं श्रेयस अय्यर ने 38 गेंद पर 6 चौके लगाए और मैच को जीतने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ||


लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी
लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पुराने 32 गेंद पर 45 रन बनाए और उनके कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम के लिए 39 रन बनाए और आयुष बदोनी ने 39 रनों की पारी खेली कोलकाता की तरफ से मिशेल स्टार्ट ने दो और वैभव अरोड़ा सुनील नारायण तथा वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट अपने नाम किया और कोलकाता ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को 161 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया
कोलकाता नाइट राइडर के खिलाड़ियों की लिस्ट
फिल साल्ट, श्रेयस अय्यर, अंगकृष्ण रघुवंशी, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश ईयर, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, रिंकू सिंह
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ियों की लिस्ट
लोकेश राहुल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, समर जोसेफ, क्विंटन डीकॉक, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोनिस, कुणाल पांड्या, यस रवि सिंह ठाकुर, मोहसिन खान, अरशद खान
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)