1 रन से जीता कोलकाता रोमांच से भरपूर था मैच KKR v/s RCB Match

Prakash Maurya
By -
0

 KKR v/s RCB Match Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रविवार को खेले गए IPL 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग ) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक रन से हराया। कड़ी मेहनत करने के बाद भी RCB को मिली हार ||

KKR

KKR vs RCB Highlights:

IPL 2024 का 36 मैच (KKR)कोलकाता नाइट राइडर्स और (RCB) रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया मैच काफी रोमांच भरा रहा क्योंकि केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 222 का बड़ा स्कोर आरसीबी के सामने रखा वही 222 रनों के जवाब में आरसीबी बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों पर ऑल आउट हो गई ||

कोलकाता नाइट राइडर (KKR) की बल्लेबाजी श्रृंखला: 

टॉस हारकर कोलकाता नाइट राइडर के कप्तान श्रेयस अय्यर को मिली पहले बल्लेबाजी की चुनौती पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर के बैट्समैन फील्ड साल्ट और कप्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की साल्ट ने 14 गेंद पर 48 रन बनाए जिसमें उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के लगाए

KKR का पहला विकेट साल्ट के रूप में 56 के स्कोर पर गिरा था वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली जिसके दौरान 7 चौके और एक छक्का भी लगाया KKR के दूसरे प्लेयर्स ने भी अपना-अपना योगदान दिया जैसे कि सुनील नरेन ने तीन गेंदों पर 5 रन अंगकृष्णा रघुवंशी ने अपना खाता भी नहीं खोल पाया || वहीं वेंकटेश अय्यर ने 5 गेंदों पर 7 रन और रिंकू सिंह ने 16 गेंद पर 24 रन आंद्रे रसेल ने 13 गेंद पर 11 रन और रमन दीप ने धुआंधार 9 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली जिसके परिणाम स्वरुप कर ने 20 ओवरों में 222 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई ||


कोहली का दबदबा कायम है Orange Cap और भी पढ़े यहां क्लिक करें 👈

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बल्लेबाजी श्रृंखला:

कोलकाता ने बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 222 रनों का स्कोर रखा जिसके जवाब में आरसीबी 20 ओवर में 221 रन ही बना पाई आरसीबी की तरफ से बिल जैक और रजत पाटीदार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया

विल जैक्स ने 32 गेंद पर 55 रन बनाए जिसमें चार चौके और पांच छक्के लगाए वहीं रजत पाटीदार ने भी 23 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 3 चौके लगाए
आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने 7 गेंद पर 18 रन डुप्लेसी ने 7 गेंद पर 7 रन कैमरन ग्रीन ने 5 गेंदों पर 13 सुरेश प्रभु देसाई ने 18 गेंद पर 24 रन और दिनेश कार्तिक ने 18 गेंद पर 25 रन बने करण शर्मा ने भी 7 गेंद पर 20 रन बनाए ||

रजत पाटीदार जैक विल्स ने की अहम साजेदारी

रजत पाटीदार और विऴजैक्स की 102 रनों की साझेदारी के बदौलत मैच पूरी तरफ से आरसीबी के हाथ में था लेकिन रजत पाटीदार का विकेट गिरते ही मैच का पूरा नक्शा बदल गया और एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे हालांकि लास्ट ओवर में मैच अपने पूरे रोमांस पर था क्योंकि आरसीबी को जीतने के लिए एक ओवर में 21 रन की जरूरत थी जिसमें मिचेल स्टार्क ने शुरुआती गेंद पर तीन छक्के लगाकर मैच का रोमांस बढ़ा दिया वहीं पांचवीं गेंद पर कैच देकर आउट हो गए आखरी गेट पर लॉकी फर्ग्यूसन दूसरा रन चुराने के चक्कर में आउट हो गए जिससे टीम अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और एक रनों से RCB को हार मिली ||

RUSSEL

आंद्रे रसेल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

कोलकाता नाइट राइडर के गेंदबाज आंद्रे रसेल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रसेल ने आरसीबी के तीन अहम विकेट लिए जिसमें विल जैक्स, रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक का विकेट शामिल है इससे पहले आरसीबी के लिए उन्होंने बैटिंग में भी 20 रनों पर 27 रन बनाए थे || वही कोलकाता के लिए हर्षित राणा और सुनील नरेन ने भी 2-2 विकेट लिए

RCB के गेंदबाज हुए महंगे साबित

RCB की तरफ से यश दयाल हुए काफी महंगे साबित चारों ओवर में यश दयाल ने 56 रन दिए और दो विकेट भी हासिल किया वहीं कैमरन ग्रीन ने भी चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट हासिल किए मोहम्मद सिराज और लॉकी फर्ग्यूसन को भी एक-एक विकेट मिला












एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)