IPL 2024 RR vs GT Match Highlights :Gujarat Titans और Rajasthan Royals के रोमांचक मुकाबले में RR को 3 विकेट से हराया, कप्तान गिल,तेवतिया और राशिद खान ने की जबरदस्त बैटिंग ||

Prakash Maurya
By -
0

IPL 2024 सीजन 17 का 24वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया जिसमें राजस्थान का लगातार मैच जीतने वाली कड़ी टूट गई क्योंकि इस मैच में राजस्थान रॉयल को गुजरात टाइटन के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा पिछले जितने भी मैच अब तक राजस्थान रॉयल ने खेले थे सारे के सारे मैच जीते थे || Gujarat Titans और Rajasthan Royals के रोमांचक मुकाबले में RR को तीन विकेट से हराया,Shubhman Gill, तेवतिया और राशिद जीत के हीरो रहे ||

IPL 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग 2024) का 24वां मुकाबला दिनांक 10.4.2024 को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया अब तक राजस्थान रॉयल ने कोई मैच नहीं हार था राजस्थान ने पिछले 4 मैच अलग-अलग टीमों के साथ खेला और चारों में जीत हासिल की थी लेकिन पांचवें मैच में जो की उन्होंने गुजरात टाइटन के साथ के खेला उसमें इन्हे 3 विकेट से हार मिली || आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल की यह पहली हार थी ||

शुभमन गिल ने जीता था टॉस
गुजरात टाइटन और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मैच थोड़ा बारिश से प्रभावित था जो की मैच थोड़ा लेट शुरू हुआ गुजरात टाइटन ने पहले टॉस जीता और उन्होंने बल्लेबाजी ना करके गेंदबाजी का फैसला किया और शायद यह इनका निर्णय सही भी निकला क्योंकि जीत गुजरात टाइटन को मिली

कैप्टन संजू सैमसंग और पराग ने की थी अच्छी बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल की शुरुआत बहुत धीमी रही पावरप्ले में ही विकेट गिरने से थोड़ा दबाव में खेल रही थी राजस्थान रॉयल 32 रनों पर इनका पहला विकेट यशश्वी जायसवाल के रूप में गिरा था जायसवाल ने 19 गेंद पर 24 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने 5 पांच चौके लगाए थे 42 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा जोस बटलर का उसके बाद कप्तान संजू सैमसंग खुद उतरे बल्लेबाजी के लिए जिन्होंने पारी को संभाला और रियान पराग के साथ मिलकर 78 गेंद में 130 रनों की साझेदारी की ||कप्तान संजू सैमसंग ने 38 गेंद में 68 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए रियान पराग ने 48 गेंद पर 76 रन बनाए जिसमें उन्होंने भी 5 छक्के और 4 चौके लगाए जिसकी बदौलत राजस्थान रॉयल ने 196 का स्कोर खड़ा कर पाई

गुजरात की गेंदबाजी नही थी प्रभावशाली
गुजरात टाइटन ने पहले निर्णय लिया था गेंदबाजी का लेकिन गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा पाए गुजरात टाइटन की तरफ से उमेश यादव ने चार ओवर किया जिसमें 47 रन देकर एक विकेट लिए स्पेंसर जॉनसन ने भी चार ओवर किया जिसमें 37 रन उन्होंने भी दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला राशिद खान ने चार ओवर किया जिसमें 18 रन देकर एक विकेट लिया नूर अहमद ने 4 ओवर किया जिसमें उन्होंने 43 रन दिए कोई विकेट नहीं मिला मोहित शर्मा महंगे साबित हुए चार ओवर में 51 रन उन्होंने दिए और एक विकेट लिए पूरी गेंदबाजी में उमेश यादव और मोहित शर्मा सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए थे

कप्तान गिल राहुल तेवतिया और राशिद खान रहे गुजरात की जीत के हीरो
राजस्थान रॉयल ने गुजरात टाइटन के सामने दिया था 196 रन का टारगेट जीतने के लिए GT को बनाने थे 197 रन गुजरात टाइटन की शुरुआत अच्छी रही साईं सुदर्शन ने 35 रन 29 गेंद पर बनाए कप्तान गिल ने 44 गेंद पर 72 रन बनाएं गुजरात का पहला विकेट 64 के स्कोर पर गिरा था || साइ सुदर्शन के आउट होने के बाद दूसरे छोर से गुजरात का विकेट लगातार गिरने लगा एक छोर पर कप्तान शुभमन गिल तो टिके रहे हैं लेकिन दूसरे छोर से GT का लगातार विकेट गिर रहा था बाद में पारी को संभालने का काम विजय शंकर ने किया जिसमें उन्होंने 10 गेंद पर 16 रन राहुल तेवतिया ने 11 गेंदो पर 22 रन शाहरुख खान ने 8 गेंद पर 14 रन और राशिद खान ने 11 गेंद पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे 20 ओवर तक गुजरात टाइटन ने 199 रन बनाए 7 विकेट खोकर और मैच को 3 विकेट से जीत लिया

राजस्थान रॉयल के गेंदबाजों ने किया था परेशान
राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी प्रभावित रही बोल्ट ने 2 ओवर में 8 रन दिए आवेश खान ने 4 ओवर में 48 रन दिए 1 विकेट लिए केशव महाराज ने 2 ओवर में 16 रन दिए मात्र लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला रविचंद्रन अश्विन ने भीं 4 ओवर किया 40 रन दिए कोई विकेट नहीं मिला चहल ने भी 4 ओवर किया 43 रन देकर 2 विकेट लिए कुलदीप सेन ने अच्छी गेंदबाजी की 4 ओवर में 41 रन देकर 3 विकेट अपनी टीम के लिए लिया

राजस्थान की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन .
गुजरात की प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिनव मनोहर, विजय शंकर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, स्पेंसर जॉनसन, उमेश यादव, मोहित शर्मा और नूर अहमद.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)